20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल मुख्यालय में Vendor Development Programme, 60 इकाइयों ने किया अपने उत्पाद का प्रदर्शन

Vendor Development Programme: दो दिवसीय इस आयोजन में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी विकास के बिना किसी भी उद्योग का आगे बढ़ पाना कठिन है. उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता के लिए नये-नये प्रयोग की जरूरत है.

Vendor Development Programme: झारखंड की राजधानी रांची के दरभंगा हाउस में स्थित सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में छोटे उद्यमियों के लिए आयोजित वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम 2022 में कम से कम 60 इकाइयों ने अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया. इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी उपक्रम एवं लघु उद्योग इकाइयों ने भी भाग लिया.

तकनीकी विकास के बगैर किसी उद्योग का बढ़ पाना कठिन

दो दिवसीय इस आयोजन में सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी विकास के बिना किसी भी उद्योग का आगे बढ़ पाना कठिन है. उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता के लिए नये-नये प्रयोग की जरूरत है. इससे आने वाले समय में सूक्ष्‍म और लघु उद्योगों को और लाभ मिलेगा.

Also Read: Jharkhand News : CCL के विस्थापितों को 5 दशक बाद भी मुआवजा व नौकरी नहीं, संताली परिवारों का छलका दर्द
उद्यमियों को देख अभिभूत हुए सीएमपीडीआई रांची के सीएमडी

इस अवसर विशेष पर निदेशक (वित्त) पीके मिश्रा ने सूक्ष्‍म एवं लघु उद्यमियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई दी. मुख्‍य अतिथि मनोज कुमार (सीएमडी, सीएमपीडीआई, रांची) ने एमएसएमई-डीएफओ, रांची की टीम को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी. कहा कि इतने सारे उद्यमियों को एक साथ देखकर अभिभूत हूं.

छोटे उद्यमियों को होगा फायदा: मनोज कुमार

उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि इस कार्यक्रम से सूक्ष्‍म एवं लघु उद्यमियों को अवश्‍य लाभ होगा. श्री कुमार ने कहा कि सीएमपीडीआईएल अपने एमएसएमई प्रोक्‍योरमेंट लक्ष्‍य को हासिल कर चुका है. भविष्‍य में इसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है.

इंद्रजीत यादव बोले- कार्यक्रम का उद्देश्य छोटे-बड़े उद्योगों में समन्वय बनाना

एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची के संयुक्‍त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख इंद्रजीत यादव ने सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों तथा सभी स्‍टॉलधारकों का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सका. उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य बड़े एवं छोटे उद्योगों के बीच समन्‍वय स्‍थापित करना है.

Also Read: CCL की लाल-लाडली योजना : 40 बच्चों का होगा एडमिशन, 70 बच्चों को मिलेगी ऑनलाइन क्लास की सुविधा
सीसीएल ने पूरा किया एमएसएमई प्रोक्योरमेंट का लक्ष्य: एसएन महतो

एसएन महतो, महाप्रबंधक (एमएम), सीसीएल ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई-डीएफओ, रांची को बधाई देते हुए कहा कि सीसीएल एमएसएमई प्रोक्‍योरमेंट के लक्ष्‍य को पूरा कर लिया है तथा आने वाले वर्षों में इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

दो दिवसीय आयोजन में शामिल हुए 60 उद्यमी

दो दिवसीय (28 एवं 29 नवंबर) वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम में 60 सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी उपक्रम तथा लघु उद्योग इकाइयों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया. स्वागत भाषण एवं धन्‍यवाद ज्ञापन सुरेंद्र शर्मा (सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीएफओ, रांची) ने किया. कार्यक्रम का संचालन राजेश जायसवाल ने किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें