बोइंग-टाटा समूह ने वैमानिकी क्षेत्र में बनाया संयुक्त उद्यम

नयी दिल्ली : अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग और भारत के टाटा उद्योग समूह की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने आज एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की जो एएच-64 अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टरों के वैमानिक ढांचों का विनिर्माण करेगा और भारत में एकीकृत प्रणालियों के विकास संबंधी अवसरों के संबंध में गठजोड करेगा. संयुक्त उद्यम शुरुआत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 1:53 PM

नयी दिल्ली : अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग और भारत के टाटा उद्योग समूह की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने आज एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की जो एएच-64 अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टरों के वैमानिक ढांचों का विनिर्माण करेगा और भारत में एकीकृत प्रणालियों के विकास संबंधी अवसरों के संबंध में गठजोड करेगा. संयुक्त उद्यम शुरुआत में उत्कृष्ट विनिर्माण केंद्र तैयार करेगा ताकि एएच-64 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए वैमानिकी ढांचे के उत्पादन किया जा सके. बाद में यह कंपनी बोइंग की अन्य प्रणालियों के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेगा. बोइंग ने एक बयान में कहा ‘बोइंग और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स एकीकृत प्रणाली के विकास और बिक्री पर गठजोड के अवसरों पर ध्यान देने के लिए भविष्य में संयुक्त उद्यम भागीदारी को बढाना चाहेगी हैं.’

बोइंग को हाल ही में भारत से 22 एएच-64ई अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टर और 15 सीएच-47एफ चिनूक हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के आर्डर मिले हैं. दोनों ही बोइंग के ताजातरीन माडल हैं. बोइंग डिफेंस स्पेस एंड सीक्योरिटी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी क्रिस चैडविक ने कहा ‘यह भागीदारी बोइंग की दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मकता में भारत की औद्योगिक क्षमता, नवोन्मेष एवं प्रतिभा का फायदा उठाएगी और इससे वैश्विक बाजार में भविष्य में हमारी वृद्धि की संभावना मजबूत होगी.’ बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार ने कहा कि पिछले 12 महीने से अधिक समय में कंपनी ने भारत से उत्पादों की खरीद दोगुनी की है. उन्होंने कहा ‘हम इस यात्रा को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version