इंटरग्लोब एवियेशन के शेयर 12 प्रतिशत की बढ़त के साथ रजिस्टर्ड
मुंबई : इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एवियेशन का शेयर आज बाजार में करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जबकि पेशकश मूल्य 765 रुपये था.बंबई शेयर बाजार में यह शेयर 11.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में 17.38 प्रतिशत की तेजी के […]
मुंबई : इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एवियेशन का शेयर आज बाजार में करीब 12 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ जबकि पेशकश मूल्य 765 रुपये था.बंबई शेयर बाजार में यह शेयर 11.89 प्रतिशत की तेजी के साथ 856 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और बाद में 17.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 898 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
एनएसई में कंपनी का शेयर 11.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 855.80 रुपये पर खुला.कंपनी का बाजार पूंजीकरण 31,702.37 करोड़ रुपये हो गया.इंटरग्लोब का एवियेशन का आईपीओ पिछले तीन साल की सबसे बडी सार्वजनिक पेशकश थी और पिछले महीने इसे 6.15 गुना अभिदान प्राप्त हुआ था दिसंबर 2012 में पेश भारती इन्फ्राटेल के 4,000 करोड़ रुपये से अधिक के आईपीओ के बाद यह भारतीय बाजार का अब तक का सबसे बडा आईपीओ था.इंटरग्लोब ने 765 रुपये प्रति शेयर के पेशकश मूल्य के जरिये 3,008.5 करोड़ रुपये जुटाये.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.