21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली इम्पेक्ट : कार बिक्री अक्तूबर में 22 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली: कार बिक्री में लगातार 12वें महीने बढोतरी का रख रहा। अक्तूबर माह में बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़ी. ऐसा त्योहारी मौसम में लगातार मांग से वाहन उद्योग में रौनक आयी.सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक घरेलू बाजार में अक्तूबर माह के दौरान कारों की बिक्री बढकर 1,94,158 इकाइयों की […]

नयी दिल्ली: कार बिक्री में लगातार 12वें महीने बढोतरी का रख रहा। अक्तूबर माह में बिक्री 21.8 प्रतिशत बढ़ी. ऐसा त्योहारी मौसम में लगातार मांग से वाहन उद्योग में रौनक आयी.सोसायटी आफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडे के मुताबिक घरेलू बाजार में अक्तूबर माह के दौरान कारों की बिक्री बढकर 1,94,158 इकाइयों की रही जो 2014 के इसी माह में 1,59,408 इकाइयों की थी.

समीक्षाधीन अवधि में कुल मिलाकर कारों की बिक्री 21.46 प्रतिशत बढकर 2,68,629 इकाइयों की रही जो पिछले साल के इसी माह में 2,21,163 इकाइयों की थी.सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘त्योहारी मौसम ने वाहन उद्योग में खुशी लाई है क्योंकि पिछले महीने हर खंड में बिक्री बढ़ी.” उन्होंने कहा कि कार, मोटरसायकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहन समेत विभिन्न खंडों में इस महीने अच्छी वृद्धि दर्ज हुई.
कुल मिलाकर त्योहारी मौसम की बिक्री पर टिप्पणी करते हुए माथुर ने कहा ‘‘पिछले महीने के कुछ और आंकडे आने हैं लेकिन अब तक मिले आंकडों के मुताबिक यह त्योहारी मौसम पिछले मौसम के मुकाबले बेहतर रहेगा.” बाजार की प्रमुख कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 21.54 प्रतिशत बढकर 97,951 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 80,589 इकाई थी.
कंपनी के सवारी वाहनों की बिक्री 24.72 प्रतिशत बढकर 1,21,063 इकाई हो गई जिसमें अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे नए उत्पादों का अच्छा योगदान रहा.प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कारों की बिक्री 4.78 प्रतिशत बढ़कर 39,709 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 37,894 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें