सेंसेक्स 31 अंक चढ़ा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज तेजी का सिलसिला एक बार फिर लौटा और सेंसेक्स 31 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ. कोषों की बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा महंगाई की दर के तीन साल के निचले स्तर पर आने से बाजार की धारणा को बल मिला. शुरुआती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज तेजी का सिलसिला एक बार फिर लौटा और सेंसेक्स 31 अंक की मजबूती के साथ बंद हुआ. कोषों की बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा महंगाई की दर के तीन साल के निचले स्तर पर आने से बाजार की धारणा को बल मिला.

शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स दिन के निचले स्तर 19,652.69 अंक तक नीचे चला गया. अंत में यह 30.62 अंक या 0.16 फीसद के लाभ से 19,722.29 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 14.95 अंक या 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 5,995.40 अंक पर पहुंच गया. एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 17.20 अंक या 0.15 फीसद के लाभ के साथ 11,679.54 अंक पर बंद हुआ.

ब्रोकरों ने कहा कि महंगाई की दर के तीन साल के निचले स्तर पर आने से लिवाली का जोर मुख्य रुप से बैंकिंग और स्वास्थ्य कंपनियों के शेयरों में देखने को मिला. खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से अप्रैल माह में मुद्रास्फीति तीन साल के निचले स्तर 4.89 प्रतिशत पर आ गई. इससे रिजर्व बैंक के पास ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ी है. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 15 के शेयर लाभ के साथ और शेष 15 के नुकसान के साथ बंद हुए.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version