हर्ले डेविडसन भारत में करेगी बाइक का निर्माण

नयी दिल्ली : अमेरिका की मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी हर्ले डेविडसन भारत में मोटरसाइकिल का निर्माण शुरु करेगी जहां से वह यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशियाई बाजारों को निर्यात भी करेगी. कंपनी ने कहा कि वह अगले साल की पहली तिमाही में दो नए मॉडल का निर्माण शुरु करेगी. कंपनी ने हाल ही में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 1:39 PM

नयी दिल्ली : अमेरिका की मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी हर्ले डेविडसन भारत में मोटरसाइकिल का निर्माण शुरु करेगी जहां से वह यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशियाई बाजारों को निर्यात भी करेगी.

कंपनी ने कहा कि वह अगले साल की पहली तिमाही में दो नए मॉडल का निर्माण शुरु करेगी. कंपनी ने हाल ही में दो मॉडल हर्ले डेविडसन स्टरीट 750 और स्टरीट 500 पेश किया है.

हर्ले डेविडसन मोटर कंपनी के अध्यक्ष और सीओओ मैथ्यू लेवाटिक ने कहा विशेष तौर पर युवाओं से मिली प्रतिक्रिया के संबंध में हम भारतीय बाजार और वैश्विक बाजार की संभावनाओं के बारे में उत्साहित हैं.. हम भारत में अपने संयंत्र का उपयोग स्टरीट माडेल बनाने के लिए करेंगे जो न सिर्फ यहां के बाजार की जरुरत पूरी करेगा बल्कि यूरोप और दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को भी आपूर्ति की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version