21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहूर्त ट्रेडिंग : नये संवत वर्ष की शुरुआत तेजी के साथ, सेंसेक्स 124 अंक चढ़कर बंद

मुंबई:देश के शेयर बाजारों में आज दिवाली के अवसर पर नये संवत वर्ष 2072 की शुरुआत तेजी के साथ हुई और एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में सूचकांक 124 अंक चढ गया.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 123.69 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढकर 25,866.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह उंचे में 25,944.93 […]

मुंबई:देश के शेयर बाजारों में आज दिवाली के अवसर पर नये संवत वर्ष 2072 की शुरुआत तेजी के साथ हुई और एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में सूचकांक 124 अंक चढ गया.बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 123.69 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढकर 25,866.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह उंचे में 25,944.93 अंक और नीचे में 25,853.42 अंक तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 41.65 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढकर 7,825 अंक पर बंद हुआ. देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह बढने की उम्मीद में लिवाली का जोर रहा.

सरकार ने कल ही रक्षा, विमानन, रीयल एस्टेट और प्रसारण क्षेत्र सहित करीब 15 क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नियमों को और उदार बना दिया। इससे देश में आने वाले दिनों में एफडीआई प्रवाह तेजी से बढने की उम्मीद में कारोबारियों की लिवाली का जोर रहा. कल समाप्त संवत वर्ष 2071 में सेंसेक्स में 1,043.97 अंक यानी 3.89 प्रतिशत और एनएसई के निफ्टी में 212.55 अंक यानी 2.65 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.

संवत वर्ष 2072 शुरु होने के अवसर पर 1745 से 1845 बजे तक के एक घंटे के मुहूर्त कारोबार में शुरुआत तेजी के साथ हुई. कारोबार की शुरआत में सेंसेक्स 200 अंक चढ गया था. जबकि एनएसई का निफ्टी भी 7,800 अंक से उपर निकल गया. अंतिम कुछ क्षणों में मुनाफा वसूली से सेंसेक्स की बढत 123.69 अंक रह गयी और यह 25,866.95 अंक तथा निफ्टी 41.65 अंक बढकर 7,825 अंक पर बंद हुआ. बढत पाने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एल एण्ड टी, टाटा स्टील, भेल, कोल इंडिया, ल्युपिन, हिन्डाल्को, वेदांता लिमिटेड, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्टरीज शामिल रहे. शेयर बाजार कल ‘दिवाली बालीप्रतिपदा’ के मौके पर बंद रहेगा। शुक्रवार 13 नवंबर को बाजार में नियमित कारोबार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें