लंदन : ब्रिटिश टेलिकॉम समूह वोडाफोन ने भारत में क्षमता वृद्धि और व्यापार में नई पहल के लिए कुल 13,000 करोड रुपये के निवेश का वादा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में यहां ‘वोडाफोन ग्रुप पीएलसी’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विट्टोरियो कोलेवो ने भारत में निवेश करने के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है ‘भारत में वर्ष 2007 में अपना कामकाज शुरू करने बाद से वोडाफोन ने 1,11,000 करोड रुपये से अधिक का निवेश किया है और राजकोष में 1,00,000 करोड रुपये से अधिक का योगदान दिया है और आज देश में सबसे बडा एफडीआई निवेशक है.’
उन्होंने कहा ‘वोडाफोन की तरफ से हम प्रधानमंत्री मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ के सपने से उत्साहित हैं. वोडाफोन इंडिया 18.8 करोड भारतीयों को सेवा प्रदान करता है जिसमें करीब 10 करोड लोग ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखते हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.