2020 तक 900 अरब डालर निर्यात का लक्ष्य: निर्मला सीतारमन
नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार 2020 तक भारत का कुल निर्यात 900 अरब डालर पर पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है.उन्होंने कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को सहूलियत देने के लिए कदम उठा रही है और इसी तरह निर्यात लक्ष्य हासिल करने की दिशा में […]
नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार 2020 तक भारत का कुल निर्यात 900 अरब डालर पर पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है.उन्होंने कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को सहूलियत देने के लिए कदम उठा रही है और इसी तरह निर्यात लक्ष्य हासिल करने की दिशा में भी कदम उठा रही है. हम जो भी कदम उठा रहे हैं वह विदेश व्यापार नीति द्वारा तय लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उठाया जा रहा है.’ एक अप्रैल को सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति :2015-2020: के तहत प्रोत्साहनों एवं नई संस्थागत व्यवस्थाओं की घोषणा की जिससे 2019-20 तक देश से वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 900 अरब डालर तक पहुंचाया जा सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.