2020 तक 900 अरब डालर निर्यात का लक्ष्य: निर्मला सीतारमन

नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार 2020 तक भारत का कुल निर्यात 900 अरब डालर पर पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है.उन्होंने कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को सहूलियत देने के लिए कदम उठा रही है और इसी तरह निर्यात लक्ष्य हासिल करने की दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:11 PM

नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि सरकार 2020 तक भारत का कुल निर्यात 900 अरब डालर पर पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है.उन्होंने कहा कि सरकार ‘मेक इन इंडिया’ को सहूलियत देने के लिए कदम उठा रही है और इसी तरह निर्यात लक्ष्य हासिल करने की दिशा में भी कदम उठा रही है. हम जो भी कदम उठा रहे हैं वह विदेश व्यापार नीति द्वारा तय लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उठाया जा रहा है.’ एक अप्रैल को सरकार ने नई विदेश व्यापार नीति :2015-2020: के तहत प्रोत्साहनों एवं नई संस्थागत व्यवस्थाओं की घोषणा की जिससे 2019-20 तक देश से वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 900 अरब डालर तक पहुंचाया जा सकेगा.

भारत से सालाना करीब 300 अरब डालर का निर्यात किया जाता है, जबकि सेवाओं का निर्यात करीब 150 अरब डालर है. यह लक्ष्य इसलिए महत्वाकांक्षी है क्योंकि देश का निर्यात पिछले साल दिसंबर से ही गिर रहा है.भारत से वस्तुओं का निर्यात लगातार दसवें माह सितंबर में 24.33 प्रतिशत घटकर 21.84 अरब डालर रहा. चीन में नरमी और भारत के लिए अवसरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पडोसी देश के मुकाबले भारत युवा आबादी और कम लागत में उत्पादन के लिहाज से मजबूत स्थिति में है.
उन्होंने कहा, ‘‘चीन उत्पादन के लिहाज से अब महंगा स्थान बनता जा रहा है. चीन की आबादी अब सेवानिवृति की तरफ बढ रही है … चीन में संरचनात्मक समायोजन भी हो रहा है. चीन पहले जहां निर्यात केन्द्रित अर्थव्यवस्था था अब वह घरेलू उपभोक्ताओं पर ध्यान देने वाली अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ रहा है. वर्ष 2014-15 में भारत का व्यापार घाटा करीब 48 अरब डालर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version