कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली: दुनिया की सबसे बडी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढकर 2,543.80 करोड रुपये हो गया.कंपनी का कहना है कि अधिक उत्पादन व बिक्री बढने के कारण आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढा.कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पिछले वित्त […]
नयी दिल्ली: दुनिया की सबसे बडी कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढकर 2,543.80 करोड रुपये हो गया.कंपनी का कहना है कि अधिक उत्पादन व बिक्री बढने के कारण आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढा.कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,192.38 करोड रुपये रहा था.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री आठ प्रतिशत बढकर 16,957.59 करोड रुपये रही जो कि गत वर्ष 15,677.98 करोड रुपये रही थी.बीएसई में कंपनी का शेयर आज 2.60 प्रतिशत चढकर 337.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.