ब्रांडेड पेट्रोल, डीजल पर शुल्क में कटौती करे वित्त मंत्रालय:मोइली
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने वित्त मंत्रालय से ब्रांडेड पेट्रोल तथा डीजल पर शुल्कों में कटौती करने का आग्रह किया है. ब्रांडेड पेट्रोल, डीजल से कंपनियां बेहतर माइलेज की पेशकश और ईंधन खपत में कटौती का दावा करती हैं. महंगा होने की वजह से ब्रांडेड पेट्रोल, डीजल की बिक्री कम हुई […]
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने वित्त मंत्रालय से ब्रांडेड पेट्रोल तथा डीजल पर शुल्कों में कटौती करने का आग्रह किया है. ब्रांडेड पेट्रोल, डीजल से कंपनियां बेहतर माइलेज की पेशकश और ईंधन खपत में कटौती का दावा करती हैं.
महंगा होने की वजह से ब्रांडेड पेट्रोल, डीजल की बिक्री कम हुई है. इस समय वित्त मंत्रालय प्रीमियम या ब्रांडेड पेट्रोल एवं डीजल पर अधिक उत्पाद शुल्क लगाता है जिससे वे सामान्य अथवा गैर-ब्रांडेड वाहन ईंधन की तुलना में महंगे हो जाते हैं.
दिल्ली में सामान्य यानी बिना ब्रांड के पेट्रोल की कीमत 72.45 रु प्रति लीटर है जबकि ब्रांडेड पेट्रोल की कीमत 81.88 रु प्रति लीटर रहती है. इसी तरह दिल्ली में सामान्य डीजल की कीमत 52.54 रु प्रति लीटर है तो ब्रांडेड डीजल की कीमत 67.93 रु प्रति लीटर पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.