सैन फ्रांस्सिको : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में श्रृंखलाबद्ध बम हमलों और गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 120 लोगों के मारे जाने के बाद एक ‘चेक-इन फीचर’ शुरु किया है ताकि लोग पेरिस में रह रहे मित्रों की सुरक्षा के बारे में जान सकें.
‘पेरिस आतंकी हमला’ सुरक्षा जांच से लोगों को यह पता चल सकेगा कि वह खतरे से बाहर हैं या नहीं. उसके बाद जाने पहचाने सोशल नेटवर्क में उनके जानकारों को इस बारे में बताया जाएगा. फेसबुक सेफ्टी चेक पेज पर एक संदेश है ‘इलाके में दोस्तों को जल्द ढूंढें और उनसे जुडें.’ इसमें आगे कहा गया है ‘‘अगर आप ठीक हैं तो उसे ओके कर दीजिये.’
इस फीचर के जरिये लोग उन मित्रों का भी पता कर सकते हैं जिनकी पेरिस में रहने के चलते सूची बना दी गई है और बतौर सुरक्षित उनकी जांच नहीं की गई है. पूरे पेरिस में कल रात हुये हमलों में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई और मृतक संख्या बढ रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.