नयी दिल्ली: देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर माल यातायात (कार्गो ट्रेफिक) अप्रैल अक्तूबर 2015 में 3.67 प्रतिशत बढ़कर 34.788 करोड़ टन हो गया.सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाहों ने अप्रैल अक्तूबर 2014 की अवधि में 33.557 करोड़ टन माल वहन किया था.आलोच्य अवधि में कांडला बंदरगाह पर सबसे अधिक 5.731 करोड़़ टन माल वहन किया जो कि 4.79 प्रतिशत की बढोतरी दिखाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.