प्रमुख बंदरगाहों पर माल यातायात में रिकार्ड बढ़ोतरी
नयी दिल्ली: देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर माल यातायात (कार्गो ट्रेफिक) अप्रैल अक्तूबर 2015 में 3.67 प्रतिशत बढ़कर 34.788 करोड़ टन हो गया.सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाहों ने अप्रैल अक्तूबर 2014 की अवधि में 33.557 करोड़ टन माल वहन किया था.आलोच्य अवधि में कांडला बंदरगाह पर सबसे अधिक 5.731 करोड़़ टन माल वहन किया जो […]
नयी दिल्ली: देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर माल यातायात (कार्गो ट्रेफिक) अप्रैल अक्तूबर 2015 में 3.67 प्रतिशत बढ़कर 34.788 करोड़ टन हो गया.सार्वजनिक क्षेत्र के बंदरगाहों ने अप्रैल अक्तूबर 2014 की अवधि में 33.557 करोड़ टन माल वहन किया था.आलोच्य अवधि में कांडला बंदरगाह पर सबसे अधिक 5.731 करोड़़ टन माल वहन किया जो कि 4.79 प्रतिशत की बढोतरी दिखाता है.
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले सात महीने में पारादीप बंदरगाह ने 4.250 करोड़ टन का माल वहन किया. एक साल पहले यह मात्रा 4.027 करोड़ टन रही थी.इसी तरह अप्रैल अक्तूबर अवधि में जेएनपीटी, मुंबई ने 3.738 करोड़ टन, मुंबई बंदरगाह ने 3.612 करोड़ टन, विशाखापत्तनम बंदरगाह ने 3.297 करोड़ टन, चेन्नई बंदरगाह ने 2.97 करोड़ टन, कोलकाता ने 2.916 करोड़ टन, न्यू मंगलौर बंदरगाह ने 1.958 करोड़ टन माल वहन किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.