मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी )ने स्टाक एक्सचेंज से कहा है कि वह शेयर ब्रोकरों के बारे में ‘सिस्टम ऑडिटर्स’ की अनुपालन में खामियों और निरीक्षण संबंधी सभी जानकारी हर तिमाही उपलब्ध करायें.
शेयर बाजारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सभी प्रमुख आडिट निष्कर्षों को समयबद्ध तरीके से सुधारा जाए या उनका अनुपालन किया जाए। सेबी ने 2008 में सभी एक्सचेंज तथा डिपाजिटरियों के लिए प्रतिष्ठित स्वतंत्र आडिटर द्वारा सालाना आधार पर प्रणाली आडिट को अनिवार्य कर दिया था.
आडिट रिपोर्ट में शेयर बाजारों को ब्राकरों की उन सभी खामियों को रिपोर्ट करना होता है जिसमें नियमों के अनुपालन नहीं करने और प्रणाली से हटकर काम करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल होता है. सेबी को यह रिपोर्ट प्रत्येक ब्रोकर के लिये देनी होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.