स्पाइसजेट को 559 करोड़ रुपये का घाटा
मुंबई: रुपये में कमजोरी तथा ईंधन की कीमत में उछाल के बीच विमानन कंपनी स्पाइसजेट को सितंबर में समाप्त तिमाही में 559 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. कलानिधि मारन के सन ग्रुप की इस कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 164 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने देर रात जारी बयान में […]
मुंबई: रुपये में कमजोरी तथा ईंधन की कीमत में उछाल के बीच विमानन कंपनी स्पाइसजेट को सितंबर में समाप्त तिमाही में 559 करोड़ रुपये का घाटा हुआ.
कलानिधि मारन के सन ग्रुप की इस कंपनी को पिछले साल समान तिमाही में 164 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी ने देर रात जारी बयान में कहा है कि आलोच्य तिमाही में उसकी आय मामूली बढ़कर 1246.08 करोड़ रुपये हो गई. यह गत वर्ष समान तिमाही में 1172.97 करोड़ रुपये थी.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 2007-08 की सितंबर तिमाही में कंपनी को 327 करोड़ रुपये का रिकार्ड घाटा हुआ था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.