रेलवे के सारे अनुबंध जल्द ही ई-निविदा के जरिए होंगे
नयी दिल्ली : अगले साल से भारतीय रेल के सभी अनुबंध ऑनलाइन दिये जाएंगे. इसकी जानकारी आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दी. प्रभु ने रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का वादा भी किया. प्रभु ने गोवा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद मार्गो में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘इस […]
नयी दिल्ली : अगले साल से भारतीय रेल के सभी अनुबंध ऑनलाइन दिये जाएंगे. इसकी जानकारी आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दी. प्रभु ने रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का वादा भी किया. प्रभु ने गोवा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद मार्गो में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत से सभी काम इंटरनेट के जरिए किये जाएंगे. सभी अनुबंध ई-निविदा के जरिए होंगे.’ रेल मंत्री ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि रेलवे की सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आए. हम जितनी भी परिक्षाएं करवाते हैं उनको लेकर कई शिकायतें आती हैं. हमने ऑनलाइन परीक्षाएं करवाना शुरू कर दिया है और अब हम सभी परिक्षाओं को ऑनलाइन करवाने पर विचार कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे सहकर्मियों ने मुझे बताया कि पहले किसी भी योजना के एलान होने के बाद उसका टेंडर जारी होने में छह साल तक का समय लगता था. अब यह समय घटकर छह माह हो गया है. अब मेरा लक्ष्य इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता लाना है.’ प्रभु ने कहा कि रेलवे का आधुनीकरण हो रहा है लेकिन कोच रोलऑउट एक धीमी प्रक्रिया है जिससे इसके जमीनी स्तर पर दिखने में समय लगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.