बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 25,508 व निफ्टी 7,728 पर

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला है. खुलने के बाद भी बाजार में मुनाफावसूली हावी रही और गिरावट का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 80 अंकों की गिरावट के साथ खुला और कारोबार के पहले घंटे में 102 अंकों की गिरावट के साथ 25,508 अंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 10:28 AM

मुंबई : बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज फिर बड़ी गिरावट के साथ खुला है. खुलने के बाद भी बाजार में मुनाफावसूली हावी रही और गिरावट का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्‍स शुरुआती कारोबार में 80 अंकों की गिरावट के साथ खुला और कारोबार के पहले घंटे में 102 अंकों की गिरावट के साथ 25,508 अंकों पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 34 अंकों की गिरावट के साथ 7,728 अंकों पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली हावी है. मिडकैप में 34 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है, जबकि स्‍मॉलकैप में 18 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. बाजार में यह गिरावट बिहार चुनाव के नतीजों के बाद से लगातार देखी जा रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version