नयी दिल्ली: देश से वस्तुओं के निर्यात में लगातार 11वें माह अक्तूबर में भी गिरावट जारी रही और यह 17.53 प्रतिशत गिरकर 21.35 अरब डालर पर आ गया। विदेशों में मांग की कमजोरी खास कर पेट्रोलियम उत्पाद, लौह अयस्क और इंजीनियरिंगसामानों की मांग सुस्त रहने से निर्यात ज्यादा गिरा है. सरकारी आंकडों के अनुसार अक्तूबर में आयात वार्षिक आधार पर 21.15 प्रतिशत गिरकर 31.12 अरब डालर रहा. आलोच्य माह में व्यापार घाटा सीमित होकर 9.76 अरब डालर रह गया जबकि पिछले साल इसी माह में व्यापार घाटा 13.57 अरब डालर था.पिछले साल अक्तूबर में निर्यात 25.89 अरब डालर था.
आलोच्य माह में सोने का आयात 59.5 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 1.70 अरब डालर पर आ गया.चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्तूबर के दौरान संचयी निर्यात एक साल पहले की इसी अवधि से 17.62 घट कर 154.29 अरब डालर रहा. पिछले साल इसी दौरान निर्यात 187.2 अरब डालर था.
चालू वित्त वर्ष के प्रथम सात महीने में व्यापार घाटा :निर्यात की तुलना में आयत का आधिक्य: घट कर 77.76 अरब डालर रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में व्यापार घाटा 86.26 अरब डालर था.अक्तूबर में पेट्रोलियम और गैर पेट्रोलियम आयात क्रमश: 45.31 प्रतिशत और 9.93 प्रतिशत कम हो कर 6.84 अरब डालर और 24.2 अरब डालर रहा. इसी दौरान पेट्रोलियम निर्यात 57 प्रतिशत गिर कर 2.46 अरब डालर, लौह अयस्क का निर्यात 85.53 प्रतिशत घट कर 2.95 अरब डालर के बराबर रहा। इसी तरह इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात भी 11.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4.57 अरब डालर रह गया. सितंबर में निर्यात 24.33 प्रतिशत गिरा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.