अक्तूबर में सोने का आयात 59.5 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली: सोने का आयात अक्तूबर महीने में 59.5 प्रतिशत घटकर 1.7 अरब डालर रह गया है. इससे देश को चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. पीली धातु की कीमतों में गिरावट को इसके आयात में कमी की प्रमुख वजह माना जा रहा है. सोने के दाम वैश्विक और घरेलू […]
नयी दिल्ली: सोने का आयात अक्तूबर महीने में 59.5 प्रतिशत घटकर 1.7 अरब डालर रह गया है. इससे देश को चालू खाते के घाटे (कैड) पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. पीली धातु की कीमतों में गिरावट को इसके आयात में कमी की प्रमुख वजह माना जा रहा है.
सोने के दाम वैश्विक और घरेलू बाजारों में नीचे आ रहे हैं. अक्तूबर, 2014 मेंसोने का आयात 4.20 अरब डालर रहा था. सोने के आयात मेंकमी से अक्तूबर मेंव्यापार घाटा कम होकर 9.76 अरब डालर पर आ गया है. यह फरवरी के बाद इसका निचला स्तर है. फरवरी मेंयह 6.85 अरब डालर रहा था. इस साल जुलाई मेंसोने का आयात 62.2 प्रतिशत तथा अगस्त में140 प्रतिशत बढा था.हालांकि, सितंबर में इसके आयात में 45.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
भारत दुनिया में सोने का सबसे बडा आयातक है. सोने का आयात मुख्य रुप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है. वित्त वर्ष 2014-15 मेंकच्चे तेल और इलेक्ट्रानिक्स सामान के बाद सोने का आयात तीसरे नंबर पर रहा था. उस वित्त वर्ष में यह 34.32 अरब डालर रहा था. 2014-15 मेंचालू खाते का घाटा घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.3 प्रतिशत यानी 27.5 अरब डालर रहा था। 2013-14 में यह जीडीपी का 1.7 प्रतिशत या 32.4 अरब डालर रहा था
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.