भारत में जमीनी स्तर पर असहिष्णुता के कोई संकेत नहीं : जेटली
दुबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर चल रही बहस को खारिज करने की कोशिश करते हुए आज कहा कि भारत में जमीनी स्तर पर ‘‘असहिष्णुता के कोई संकेत’ नहीं हैं. संयुक्त अरब अमीरात की दो दिन की यात्रा पर कल यहां पहुंचे जेटली ने कहा, ‘‘भारत में जमीनी स्तर […]
दुबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर चल रही बहस को खारिज करने की कोशिश करते हुए आज कहा कि भारत में जमीनी स्तर पर ‘‘असहिष्णुता के कोई संकेत’ नहीं हैं.
संयुक्त अरब अमीरात की दो दिन की यात्रा पर कल यहां पहुंचे जेटली ने कहा, ‘‘भारत में जमीनी स्तर पर मैं सार्वजनिक भाईचारे का माहौल देख रहा हूं। इसी कारण से मैंने शुरु में इस बहस को कृत्रिम करार दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह चर्चा का विषय तब बना जब लोगों ने देश का नाम खराब करने का प्रयास किया तथा भारतीय होने के नाते हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम इस मुद्दे को स्पष्ट करे. लेकिन जमीनी स्तर पर असहिष्णुता के कोई संकेत नहीं हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.