22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टर्न कोलफील्ड्स की 6,280 करोड रुपये निवेश की योजना

नागपुर : कोल इंडिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने 2019-20 तक चरणबद्ध तरीके से 6,280 करोड के पूंजी निवेश की योजना को अंतिम स्वरुप दिया है. वित्त वर्ष 2015-20 की इस योजना का एक बडा हिस्सा भूमि अधिग्रहण पर खर्च होगा. इसमें से 2,032 करोड रुपये संयंत्र और मशीनरी की स्थापना पर खर्च होंगे. वेस्टर्न […]

नागपुर : कोल इंडिया की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफील्ड्स ने 2019-20 तक चरणबद्ध तरीके से 6,280 करोड के पूंजी निवेश की योजना को अंतिम स्वरुप दिया है. वित्त वर्ष 2015-20 की इस योजना का एक बडा हिस्सा भूमि अधिग्रहण पर खर्च होगा. इसमें से 2,032 करोड रुपये संयंत्र और मशीनरी की स्थापना पर खर्च होंगे. वेस्टर्न कोलफील्ड्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि कंपनी ने 242 करोड रुपये उत्खनन पर खर्च करने की योजना बनायी है.

मिश्रा ने कहा कि संशोधित अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के दौरान नयी खानों के भू अधिग्रहण पर करीब 850 करोड रुपये और संयंत्र-मशनरी पर 350 करोड रुपये खर्च होंगे. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स का कायाकल्प हो रहा है. पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी को 115.61 करोड रुपये का परिचालन लाभ हुआ था जबकि 2011-14 के तीन वर्ष नुकसान हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें