21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 104 अंक चढा

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढत का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 104 अंक चढकर 25,864.47 अंक पर पहुंच गया. हाल में गिरावट वाले शेयरों में आकर्षक मूल्य पर खरीदारी बढने और मजबूत वैश्विक रख से बाजार में तेजी आई. पेरिस पर हमले को लेकर चिंता भी इस बीच कम […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बढत का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 104 अंक चढकर 25,864.47 अंक पर पहुंच गया. हाल में गिरावट वाले शेयरों में आकर्षक मूल्य पर खरीदारी बढने और मजबूत वैश्विक रख से बाजार में तेजी आई.

पेरिस पर हमले को लेकर चिंता भी इस बीच कम हुई है. कारोबारियों ने कहा कि सटोरियों की शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार में तेजी आई. अमेरिकी बाजार में कल आई तेजी से बाद एशियाई व यूरोपीय बाजारों में धारणा बेहतर हुई. सितंबर में समाप्त तिमाही में कई बडी कंपनियों के कमजोर नतीजों से बाजार में सतर्कता का रख है, वहीं विदेशी संस्थागत निवेशक अभी तक इस महीने शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 25,732.79 से 25,948.20 अंक के बीच घूमने के बाद अंत में104.37 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढत से 25,864.47 अंक पर बंद हुआ.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 149.57 अंक चढा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 30.95 अंक या 0.40 प्रतिशत के लाभ के साथ 7,837.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 7,793 से 7,860.45 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में गेल का शेयर सबसे अधिक 4.04 प्रतिशत चढकर 306.55 रपये पर पहुंच गया. आईटीसी में 2.91 प्रतिशत की बढत आई और यह 348.15 रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 में लाभ रहा. इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकार्प, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्टरीज, ल्यूपिन और एलएंडटी सहित 10 शेयरों में गिरावट आई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें