दूसरी छमाही नरम रहने का अनुमान: इन्फोसिस

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि कम कामकाजी दिवसों के कारण उसे मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही नरम रहने की अपेक्षा है लेकिन वह भविष्य को लेकर काफी आशावान है. इन्फोसिस के सीओओ यू बी प्रवीण राव ने निवेशकों के साथ चर्चा में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2015 9:00 PM

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि कम कामकाजी दिवसों के कारण उसे मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही नरम रहने की अपेक्षा है लेकिन वह भविष्य को लेकर काफी आशावान है. इन्फोसिस के सीओओ यू बी प्रवीण राव ने निवेशकों के साथ चर्चा में यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘छुट्टियों तथा कम कार्यदिवसों के कारण तीसरी तिमाही आमतौर पर इस उद्योग के लिए नरम रहती है. हमें चौथी तिमाही में कुछ गति आने की संभावना है इसलिए हमें चौथी तिमाही से काफी उम्मीद हैं. लेकिन कुल मिलाकर दूसरी छमाही, पहली छमाही की तुलना में नरम रहेगी. ‘ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम भविष्य को लेकर बहुत आशावान हैं. ‘

उन्होंने कहा कि क्रिसमस व नये साल की छुट्टियों तथा अमेरिका व यूरोप में अवकाश के चलते आईटी कंपनियों के लिए तीसरी तिमाही पारंपरिक तौर पर कमजोर रहती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version