नयी दिल्ली: देश के दूरदराज इलाकों में जहां एटीएम सुविधा नहीं है, लोगों को नकद राशि प्राप्त करने में परेशानी होती है, वहां पे-वर्ल्ड ने समस्या का निदान करने के लिये भारतीय स्टेट बैंक के साथ गठबंधन कर भुगतान सुविधा की पहल की है. इससे प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत रुपे डेबिट कार्ड रखने वाले खाताधारकों को भी सुविधा मिलेगी. पे-वर्ल्ड ने ऐसे दूरदराज इलाके जहां एटीएम नहीं हैं वहां किराना और दवा की दुकान चलाने वाले खुदरा विक्रेताओं के जरिये भुगतान की सुविधा की है. इसके लिये कोई अतिरिक्त जगह अथवा भारी भरकम मशीन की जरुरत नहीं है.
दुकानदार को अपने स्मार्ट फोन में केवल पे-वर्ल्ड की एप लोड करनी है और कार्ड रीडर को फोन के साथ जोडना है. दुकानदार को ग्राहक के डेबिट कार्ड को स्वैप कर बैंक से मंजूरी मिलने के बाद ग्राहक को नकदी उपलब्ध करानी है. पे-वर्ल्ड की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार डेबिट कार्ड रखना वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना के तहत दूरदराज इलाकों में 2,000 रुपये तक नकद राशि प्राप्त कर सकता है.
पे-वर्ल्ड के मुख्य संचालन अधिकारी प्रवीण धबाई ने कहा, ‘‘हमारी शुरू में 500 दुकानदारों को इसमें शामिल करने की योजना है और उसके बाद मार्च 2016 तक देशभर में 5,000 खुदरा विक्रेताओं को इस योजना से जोडा जायेगा”पे-वर्ल्ड 2 अरब डालर की चेन्नई की सुगल एण्ड दमाणी समूह का हिस्सा है. धबाई ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कई लोग बैंकों से जुडे हैं. उनके पास रुपे कार्ड भी है लेकिन ग्रामीण इलाकों में एटीएम नहीं होने की वजह से वह कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. पे-वर्ल्ड की इस योजना से उन्हें नकदी पाने में सुविधा होगी। इस योजना में ग्राहक किसी भी बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुये पैसा प्राप्त कर सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.