मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 157 अंक और लुढ़ककर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा राहत कार्यक्रम को वापस लेने की शुरआत उम्मीद से पहले होने की संभावना से बाजार में कमजोरी का रख रहा.
टिकाउ उपभोक्ता सामान, बैंकिंग और रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई, जबकि रीयल्टी व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में लिवाली देखने को मिली. सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी, मारति सुजुकी, ओएनजीसी और बजाज आटो में नुकसान दर्ज हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.