टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 71 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई: वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 70.71 प्रतिशत बढ़कर 3,541.86 करोड़ रुपये हो गया. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में उसे 2,074.73 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था. आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 6:14 PM

मुंबई: वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 70.71 प्रतिशत बढ़कर 3,541.86 करोड़ रुपये हो गया. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में उसे 2,074.73 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था.

आलोच्य तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 30.08 प्रतिशत बढ़कर 55,701.22 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 42,818.90 करोड़ रुपये रही थी. एकल आधार पर, कंपनी को बीती तिमाही में 803.53 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 867.11 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

इस दौरान, कंपनी की शुद्ध बिक्री भी घटकर 8,761.10 करोड़ रुपये रह गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,396.46 करोड़ रुपये रही थी.

संख्या के लिहाज से, एकल आधार पर कंपनी की बिक्री 1,50,930 वाहनों की रही, जबकि बीते वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी ने 2,23,665 वाहनों की बिक्री की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version