बोइंग के विशेषज्ञों की टीम भारत आएगी
नयी दिल्ली: एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में बार बार की गड़बड़ियों के आकलन के लिए बोइंग के विशेषज्ञों की एक टीम भारत आएगी. इस बीच एयर इंडिया ने जोर दिया है कि विमान सुरक्षित है. नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा, ड्रीमलाइनर से सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं है. कुछ दिक्कतें (कमियां) हैं […]
नयी दिल्ली: एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान में बार बार की गड़बड़ियों के आकलन के लिए बोइंग के विशेषज्ञों की एक टीम भारत आएगी. इस बीच एयर इंडिया ने जोर दिया है कि विमान सुरक्षित है.
नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा, ड्रीमलाइनर से सुरक्षा का कोई मुद्दा नहीं है. कुछ दिक्कतें (कमियां) हैं जिन पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हालात का जायजा लेने के लिए बोइंग की एक टीम भारत आ रही है जो बोइंग 787 बेड़े में आ रही समस्याओं को दूर करने में मदद करेगी.
मंत्री ने कहा कि अपनी हाल ही की अमेरिका यात्र के दौरान उन्होंने इन मुद्दों पर बोइंग के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था.ड्रीमलाइन के काकपीट स्क्रीनमें दरार की घटना के बाद बोइंग के अभियंता पहले ही एयर इंडिया के अभियंताओं के साथ काम कर रहे हैं. एयर इंडिया के चेयरमैन रोहित नंदन ने कहा कि इन विमानों में से दसवां विमान दो दिन पहले ही यहां पहुंचा जिसे 15 नवंबर तक उड़ान परिचालन में शामिल किया जाएगा.
इस तरह के कुल 27 विमानों का आर्डर है. उन्होंने कहा, बी-787 विमान आज सबसे सुरक्षित वाणिज्यिक विमानों में से एक है. इसमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे ढांचागत डिजाइन में कई आधुनिक फीचर हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.