पीएनबी, केनरा बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दरें आधा प्रतिशत तक बढ़ाई

नयी दिल्ली: कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ने का संकेत देते हुये सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक ने विभिन्न परिपक्वता वाली सावधि जमाओं की ब्याज दरें आज 0.50 प्रतिशत तक बढ़ा दी.सावधि जमा की ब्याज दरें बढ़ाए जाने से देर.सबेर उधारी दरें भी बढ़ सकती हैं. पीएनबी ने एक बयान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2013 9:48 PM

नयी दिल्ली: कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ने का संकेत देते हुये सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक ने विभिन्न परिपक्वता वाली सावधि जमाओं की ब्याज दरें आज 0.50 प्रतिशत तक बढ़ा दी.

सावधि जमा की ब्याज दरें बढ़ाए जाने से देर.सबेर उधारी दरें भी बढ़ सकती हैं.

पीएनबी ने एक बयान में कहा कि 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम की परिपक्वता अवधि वाली एक करोड़ रुपये से कम की सावधि जमा पर अब 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 7.50 प्रतिशत था। वहीं 91 दिनों से 179 दिनों की अवधि वाली सावधि जमाओं पर 6.75 प्रतिशत के बजाय 7 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

बैंक ने कहा कि एक साल से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता अवधि वाली सावधि जमाओं पर नौ प्रतिशत की समान दर से ब्याज मिलेगा। नई दरें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी. केनरा बैंक ने कहा कि 46 दिन से 60 दिन और 61 दिन से 90 दिन की परिपक्वता अवधि वाली एक करोड़ रुपये से कम की सावधि जमाओं पर 7 प्रतिशत के बजाय अब 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

वहीं दूसरी ओर, एक साल से लेकर दो साल से कम अवधि वाली सावधि जमाओं पर 9.05 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जो पहले 8.75 प्रतिशत था। इसी तरह, पांच साल से लेकर आठ साल से कम अवधि की सावधि जमाओं पर 9.05 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो पहले 8.75 प्रतिशत था.

बैंक ने कहा कि घरेलू सावधि जमाओं के लिए वरिष्ठ नागरिकों को आधा प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा.इसके साथ ही जमा दरों में संशोधन के बाद एक से 10 वर्ष की सावधि जमा पर शीर्ष दर अब 9.05 प्रतिशत तक पहुंच गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version