8,351 करोड़ की चार रेल लाइन प्रोजेक्ट को सरकार की हरी झंडी
नयी दिल्ली: सरकार ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ में 8,351 करोड रुपयेकी चार रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में 189.27 किलोमीटर की कोट्टावलासा-कोरापुट रेलवे लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. […]
नयी दिल्ली: सरकार ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ में 8,351 करोड रुपयेकी चार रेल लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में 189.27 किलोमीटर की कोट्टावलासा-कोरापुट रेलवे लाइन के दोहरीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
इस परियोजना की लागत 2,977.64 करोड रुपये बैठेगी. इसके अलावा 164.56 किलोमीटर की कोरापुट-सिंगापुर रोड खंड रेल लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी गयी. इसे पूरा करने की लागत 2,361.74 करोड रुपये बैठेगी. साथ ही 110.22 किलोमीटर की जगदलपुर-कोरापुट रेल लाइन परियोजना को भी मंजूरी दी गयी. इसकी लागत 1,839.02 करोड रुपये बैठेगी. इन परियोजनाओं को अगले सात साल में पूरा किया जाएगा. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधापैंक और रजतगढ से सालेगांव रेल लाइन की तीसरी और चौथी लाइन को भी मंजूरी दी है. इस 85 किलोमीटर की परियोजना की लागत 1,172.92 करोड रुपये बैठेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.