शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 359 अंक मजबूत
मुंबई :एशियाई बाजारों से मजबूती के समाचारों के बीच लिवाली समर्थन ने आज घरेलू शेयर बाजारों में नई जान फूंकी जहां बीएसई का सेंसेक्स दो महीने के निचले स्तर से सुधरकर 359 अंक से अधिक मजबूत हुआ. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 25,640.34 अंक पर मजबूत खुला और अंतत: 359.40 अंक या 1.41 […]
मुंबई :एशियाई बाजारों से मजबूती के समाचारों के बीच लिवाली समर्थन ने आज घरेलू शेयर बाजारों में नई जान फूंकी जहां बीएसई का सेंसेक्स दो महीने के निचले स्तर से सुधरकर 359 अंक से अधिक मजबूत हुआ.
बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह 25,640.34 अंक पर मजबूत खुला और अंतत: 359.40 अंक या 1.41 प्रतिशत चढकर 25,841.92 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में पांच अक्तूबर के बाद से यह सबसे बडी तेजी रही. कल सेंसेक्स 381.95 अंक गिरा था.
हेल्थकेयर को छोडकर अन्य सभी प्रमुख उद्योग वर्गों के शेयर सूचकांक लाभ में बंद हुए.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 7,854.90 अंक तक चढने के बाद अंतत: 110.95 अंक की मजबूती के साथ 7,842.75 अंक पर बंद हुआ. लिवाली समर्थन से मुख्य रुप से बजाज आटो, वेदांता लिमिटेड, एचडीएफसी, इन्फोसिस व मारुति सुजुकी लाभ के साथ बंद हुए.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में आज तेजी लौट आयी है. सेंसेक्स 150 अंकों की अधिक बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 168 अंकों की तेजी के साथ 25,65 अंकों तक चला गया है. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 7,781 अंकों पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी तेजी देखने का मिल रही है. मिडकैप के शेयर 57 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. स्मॉलकैप में 93 अंक की तेजी दर्ज की जा रही है.
बुधवार को वैश्विक स्तर पर जोखिम बढने और निवेशकों द्वारा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने का रुख अपनाने के बीच बिकवाली तेज होने से स्थानीय शेयर बाजारों में दो दिन से जारी तेजी थम गयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 382 अंक टूटकर दो माह के निचले स्तर 25,482.52 अंक पर बंद हुआ. प्रमुख कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स ज्यादातर समय नकारात्मक दायरे में रहा और 381.95 अंक टूटकर 25,482.52 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 8 सितंबर को देखा था.
इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 7,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और 105.75 अंक के नुकसान के साथ 7,731.80 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.