12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 से कम उम्र के सबसे अमीर उद्यमी में दो अमेरिकी भारतीय

न्यूयार्क : फोर्ब्स पत्रिका की अमेरिका में 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में भारतीय मूल के दो उद्योगपति शामिल हैं. इस सूची में शीर्ष पर फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग हैं. इस सूची में शामिल 30 साल के विवेक रामास्वामी 33वें स्थान पर हैं जिनकी निवल संपत्ति 50 […]

न्यूयार्क : फोर्ब्स पत्रिका की अमेरिका में 40 साल से कम उम्र के सबसे अमीर उद्यमियों की सूची में भारतीय मूल के दो उद्योगपति शामिल हैं. इस सूची में शीर्ष पर फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग हैं. इस सूची में शामिल 30 साल के विवेक रामास्वामी 33वें स्थान पर हैं जिनकी निवल संपत्ति 50 करोड डालर है. फोर्ब्स ने कहा कि उसका संपत्ति स्रोत निवेश है. इनके अलावा 40वें स्थान पर 29 साल के अपूर्व मेहता हैं जिन्होंने इंस्टाकार्ट की स्थापना की जो बेब आधारित किराने के सामान की आपूर्ति की सेवा प्रदान करती है. मेहता की निवल संपत्ति 40 करोड डालर है.

इस सूची में शीर्ष स्थान पाने वाले जुकरबर्ग के पास 47.1 अरब डालर की संपत्ति है जो दूसरा स्थान प्राप्त उद्यमी, उनके कालेज के जमाने के मित्र और फेसबुक के सह-संस्थापक डस्टिन मोस्कोविज के मुकाबले करीब चार गुनी है. तीसरे स्थान पर जैन कूम का स्थान है जो 16 साल की उम्र में अमेरिका आए. इन्होंने व्हाट्सऐप शुरू किया जो अब विश्व की सबसे बडी मोबाइल संदेश सेवा कंपनी है. कंपनी का 2014 में फेसबुक में विलय हो गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें