होंडा ने लॉन्च की नयी बाइक सीबी शाइन एसपी, जानें कीमत
नयी दिल्ली : होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज 125सीसी की मोटरसाइकिल सीबी शाइन एसपी पेश करने के साथ सीबी शाईन श्रृंखला का विस्तार किया. इसकी कीमत दिल्ली के शोरुम में 64,400 रुपये तक होगी और यह कंपनी की इस साल 15वीं पेशकश है. एचएमएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी कीता मारमात्सु ने […]
नयी दिल्ली : होंडा मोटरसायकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज 125सीसी की मोटरसाइकिल सीबी शाइन एसपी पेश करने के साथ सीबी शाईन श्रृंखला का विस्तार किया. इसकी कीमत दिल्ली के शोरुम में 64,400 रुपये तक होगी और यह कंपनी की इस साल 15वीं पेशकश है.
एचएमएसआई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी कीता मारमात्सु ने एक बयान में कहा ‘‘भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और यहां सबसे अधिक युवा आबादी भी रहती है. इन युवाओं को समाज में अपने विशेष स्थान के बारे में पता है. नयी सीबी शाईन एसपी से उन्हें इस विशेष दर्जे का जिहर करने और अपने साथियों से आगे दिखने में मदद मिलेगी.’ उन्होंने कहा कि सीबी शाइन एसपी कंपनी द्वारा शुरू किए गए मोटरसाइकिलों के नये दौर का विस्तार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.