13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 26 अंक मजबूत

मुंबई :बंबई शेयर बाजार में आज दूसरे दिन तेजी का रख रहा। वैश्विक बाजारों में तेजी के रख के बीच निवेशकों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 26 अंक सुधरकर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि सातवें वेतन आयोग द्वारा केंद्रीय कर्मियों के वेतन व भत्ते में 23.55 प्रतिशत की वृद्धि की सिफारिश से निवेशकों की धारणा […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार में आज दूसरे दिन तेजी का रख रहा। वैश्विक बाजारों में तेजी के रख के बीच निवेशकों की लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 26 अंक सुधरकर बंद हुआ.ब्रोकरों ने कहा कि सातवें वेतन आयोग द्वारा केंद्रीय कर्मियों के वेतन व भत्ते में 23.55 प्रतिशत की वृद्धि की सिफारिश से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआत में मुनाफा वसूली की जद में रहा, लेकिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में चौतरफा लिवाली से यह 26.57 अंक उपर 25,868.49 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स में 359.40 अंक की तेजी दर्ज की गई थी.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,817.80 और 7,906.95 अंक के दायरे में घूमने के बाद 13.80 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढत लेकर 7,856.55 अंक पर बंद हुआ.इस सप्ताह सेंसेक्स में कुल मिला कर 257.96 अंक और एनएसई निफ्टी में 94.30 अंक की बढत दर्ज की गई.

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक लाभ में गेल रही जिसका शेयर 10.07 प्रतिशत मजबूत हुआ. इसके अलावा, विप्रो, डाक्टर रेड्डीज, सिप्ला और वेदांता में भी बढत दर्ज की गई.

बाजार का दिन का हाल

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स आज फिर बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में 23 अंकों की तेजी के साथ 25,865 अंक पर पहुंच गया है. दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी मामूली गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में सपाट कारोबार करते हुए 7,838 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्‍मालैकैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 10,812 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं. इन शेयरों में 47 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. इसी प्रकार स्‍मॉलकैप के शेयर 38 अंकों की तेजी के साथ 11,338 अंक पर कारोबार कर रहे हैं. गुरुवार को लिवाली से सेंसेक्‍स में 359 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी थी. अन्य एशियाई बाजारों से मजबूती के समाचारों के बीच लिवाली समर्थन ने घरेलू शेयर बाजारों में नयी जान फूंकी.

सेंसेक्स दो महीने के निचले स्तर से सुधरकर 359 अंक मजबूत हुआ. इस तरह सेंसेक्स में सात सप्ताह में किसी एक सत्र में सबसे बडी तेजी दर्ज की गयी. कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका में मौद्रिक नीतिगत कड़ी करने में फेडरल रिजर्व द्वारा सावधानी बरतने की अटकलों से वैश्विक बाजारों को बल मिला. फेडरल रिवर्ज की पिछली बैठक की कार्रवाई के विवरण द्वारा नीतिगत ब्याज दर पर सतर्कता अपनाये जाने की अटकलों से एशियाई बाजार मजबूत रहे. फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे से जाहिर होता है कि वह दिसंबर में होने वाली बैठक में ब्याज दर ऊंची कर सकता है बशर्ते आगे की कार्रवाई अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ जोडी जाए.

सेंसेक्स गुरुवार की सुबह 25,640.34 अंक पर मजबूत खुला और अंतत: 359.40 अंक या 1.41 प्रतिशत चढकर 25,841.92 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में किसी एक सत्र में पांच अक्तूबर के बाद से यह सबसे बडी तेजी रही. पिछले सत्र में सेंसेक्स 381.95 अंक गिरा था. हेल्थकेयर को छोडकर अन्य सभी प्रमुख उद्योग वर्गों के शेयर सूचकांक लाभ में बंद हुए. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान एक बार फिर 7,800 अंक तक चढने के बाद अंतत: 110.95 अंक की मजबूती के साथ 7,842.75 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें