चिदंबरम ने कहा कुछ दिनों में स्थिर हो जायेगा रुपया
नयी दिल्ली: डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर दो महीने के न्यूनतम स्तर 63 पर आ जाने के मद्देनजर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज आश्वस्त किया कि घरेलू मुद्रा स्थिर हो जाएगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘रुपये की घटबढ शांत हो जायेगी.’’ शुरुआती कारोबार में आज डालर के मुकाबले रपया गिरकर 63.33 […]
नयी दिल्ली: डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर दो महीने के न्यूनतम स्तर 63 पर आ जाने के मद्देनजर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज आश्वस्त किया कि घरेलू मुद्रा स्थिर हो जाएगी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘रुपये की घटबढ शांत हो जायेगी.’’ शुरुआती कारोबार में आज डालर के मुकाबले रपया गिरकर 63.33 पर पहुंच गया जो 18 सितंबर से अब तक का न्यूनतम स्तर है. घरेलू मुद्रा में पिछले सप्ताह से गिरावट आने लगी है. तेल कंपनियों को उनकी डालर जरुरत का कुछ हिस्सा बाजार से खरीदने की अनुमति दिये जाने के बाद से रपया अस्थिर हुआ है.
आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने पिछले सप्ताह कहा था कि रपए में कमजोरी तेल विपणन कंपनियों की बाजार से विदेशी मुद्रा खरीदने के कारण आई. तेल विपणन कंपनियां अपनी 30-40 प्रतिशत मांग बाजार से पूरी कर रही हैं.
सरकारी तेल कंपनियां डालर की सबसे बड़ी खरीदार हैं और हर महीने औसतन 75 लाख टन कच्चा तेल खरीदने के लिए 8-8.5 अरब डालर की जरुरत होती है. अगस्त में जब डालर के मुकाबले रुपये में काफी उतार चढाव आने लगा था तब रिजर्व बैंक ने इंडियन ऑयल, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम के लिये उनकी दैनिक विदेशी मुद्रा जरुरतों को पूरा करने के वास्ते विशेष खिड़की सुविधा शुरु की थी.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.