मुंबई: प्रमुख कंपनियों के शेयरों में विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज पांचवें दिन भी जारी रही जहां सेंसेक्स 175 अंक से अधिक लुढ़कर चार सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स आज 175.19 अंक और टूटकर 20,490.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का 17 अक्तूबर के बाद यह सबसे निचला स्तर है जब यह 20,415.51 अंक पर बंद हुआ था। बीते चार सत्रों में सेंसेक्स 573.21 अंक टूट चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.