सेंसेक्स 175 अंक टूटकर चार सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई: प्रमुख कंपनियों के शेयरों में विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज पांचवें दिन भी जारी रही जहां सेंसेक्स 175 अंक से अधिक लुढ़कर चार सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स आज 175.19 अंक और टूटकर 20,490.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 5:04 PM

मुंबई: प्रमुख कंपनियों के शेयरों में विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार में गिरावट आज पांचवें दिन भी जारी रही जहां सेंसेक्स 175 अंक से अधिक लुढ़कर चार सप्ताह के निचले स्तर पर चला गया. बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स आज 175.19 अंक और टूटकर 20,490.96 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का 17 अक्तूबर के बाद यह सबसे निचला स्तर है जब यह 20,415.51 अंक पर बंद हुआ था। बीते चार सत्रों में सेंसेक्स 573.21 अंक टूट चुका है.

सूचकांक आधारित 30 में से 24 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिनमें रिलायंस इंडस्टरीज, बजाज आटो, भारती एयरटेल, एलएंडटी, हीरो मोटोकार्प, हिंडाल्को, जिंदल स्टील, ओएनजीसी तथा एसबीआई शामिल है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.95 अंक टूटकर 6,078.80 अंक तथा एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स40 भी 93.4 अंक टूटकर 12,180.24 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version