सोना, चांदी का आयात अक्तूबर में 62.5 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली: इस वर्ष सितंबर में उल्लेखनीय गिरावट के बाद सोना और चांदी का आयात अक्तूबर में 62.5 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डालर पर पहुंच गया.सितंबर 2013 में सोने का आयात सालाना स्तर पर करीब 80 प्रतिशत घटकर 0.8 अरब डालर रह गया था. रिजर्व बैंक की 80:20 के अनुपात में सोने के आयात की […]
नयी दिल्ली: इस वर्ष सितंबर में उल्लेखनीय गिरावट के बाद सोना और चांदी का आयात अक्तूबर में 62.5 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब डालर पर पहुंच गया.सितंबर 2013 में सोने का आयात सालाना स्तर पर करीब 80 प्रतिशत घटकर 0.8 अरब डालर रह गया था.
रिजर्व बैंक की 80:20 के अनुपात में सोने के आयात की योजना से बहुत लोग भ्रमित हुए जिससे आयातिज सोना सीमा शुल्क विभाग के पास पड़ा रहा.
वाणिज्य सचिव एस आर राव ने कहा ‘‘अक्तूबर में सोने और चांदी का आयात 80:20 के अनुपात से जुड़े भ्रम के कारण बहुत अधिक रहा.’’बहरहाल, चालू वित्त वर्ष के पहले सात महीने के दौरान साने और चांदी का आयात 12.86 प्रतिशत घटकर 24 अरब डालर रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 28 अरब डालर था.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.