अक्तूबर में कारों की बिक्री 4 प्रतिशत गिरी

नयी दिल्ली : देश में कार बिक्री अक्तूबर में 3.88 प्रतिशत घटकर 1,63,199 इकाई रही. अक्तूबर 2012 में बिक्री 1,69,788 इकाई थी. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले माह मोटरसायकिल बिक्री 18.05 प्रतिशत बढ़कर 11,05,103 इकाई रही. एक साल पहले इसी माह इसकी बिक्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 12:27 PM

नयी दिल्ली : देश में कार बिक्री अक्तूबर में 3.88 प्रतिशत घटकर 1,63,199 इकाई रही. अक्तूबर 2012 में बिक्री 1,69,788 इकाई थी. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आज जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले माह मोटरसायकिल बिक्री 18.05 प्रतिशत बढ़कर 11,05,103 इकाई रही. एक साल पहले इसी माह इसकी बिक्री 9,36,122 थी.

अक्तूबर,2013 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 15,16,291 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 12,85,015 इकाई थी. सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 19.77 प्रतिशत बढ़कर 53,533 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि 66,722 इकाई थी.

विभिन्न खंडों में वाहनों की कुल बिक्री 12.56 प्रतिशत बढ़कर 18,58,386 इकाई हो गई जो अक्तूबर 2012 में 16,51,028 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version