शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 43 अंक टूटा

मुंबई :एशियाई बाजारों में मिले-जुले रख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे काटने से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 44 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ.इसके अलावा, डेरिवेटिव्ज खंड में नवंबर श्रंखला के सौदों का बृहस्पतिवार को निपटान होने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 10:03 AM

मुंबई :एशियाई बाजारों में मिले-जुले रख के बीच सटोरियों द्वारा सौदे काटने से शेयर बाजार में आज दूसरे दिन भी गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 44 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ.इसके अलावा, डेरिवेटिव्ज खंड में नवंबर श्रंखला के सौदों का बृहस्पतिवार को निपटान होने से पहले निवेशकों द्वारा सतर्कता का रख अपनाने से भी बाजार की धारणा कमजोर रही.कल ‘गुरुनानक जयंती’ के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेंगे.

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला, लेकिन रीयल्टी, तेल व गैस और पीएसयू शेयरों में लिवाली समर्थन से यह थोडे समय के लिए उबर गया.हालांकि, अंतिम पहर यह 43.60 अंक टूटकर 25,775.74 अंक पर बंद हुआ. दो दिन में सेंसेक्स 92.75 अंक टूट चुका है.

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.65 अंक नीचे 7,831.60 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जिसमें मारुति सुजुकी 2.05 प्रतिशत, जबकि एलएंडटी 1.94 प्रतिशत नीचे बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी लिमिटेड, आरआईएल, ल्यूपिन व भारती एयरटेल 2.42 प्रतिशत मजबूत रहे

Next Article

Exit mobile version