मर्सिडीज ने भारत में AAMG GTS मॉडल उतारा
नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज भारत में परफार्मेंस कार खंड में एएमजी जीटी एस मॉडल पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 2.4 करोड रुपये है. इस कार में 4 लीटर का बाई टर्बो इंजन लगा है. यह इस साल देश में कंपनी की 14वीं पेशकश है. कंपनी […]
नयी दिल्ली: जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज भारत में परफार्मेंस कार खंड में एएमजी जीटी एस मॉडल पेश किया है. इसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 2.4 करोड रुपये है. इस कार में 4 लीटर का बाई टर्बो इंजन लगा है. यह इस साल देश में कंपनी की 14वीं पेशकश है. कंपनी ने 2015 में भारत में 15 नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी रोलैंड फॉल्गर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘एएमजी जीटी एस को भारत में उतारना हमारे द्वारा शीर्ष उत्पादों को भारत में पेश करने का उदाहरण है. हम भारत में अपने वैश्विक पोर्टफोलियो का सबसे प्रतिष्ठित उत्पाद कर रहे हैं.’ मर्सिडीज बेंज फिलहाल देश में 10 एएमजी उत्पादों की बिक्री कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.