वैश्विक मंदी का हम पर भी असर पड़ा: अरुण जेटली

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वैश्विक मंदी का असर हमारे देश पर भी पड़ा है. ऐसे में निर्यात और आयात दोनों ही बाजारों में गिरावट आयेगी. हमें अवसरों का लाभ उठाना चाहिये और जहां तक हो सके समय और धन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:48 PM

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की अर्थव्यवस्था पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वैश्विक मंदी का असर हमारे देश पर भी पड़ा है. ऐसे में निर्यात और आयात दोनों ही बाजारों में गिरावट आयेगी. हमें अवसरों का लाभ उठाना चाहिये और जहां तक हो सके समय और धन की बचत के रास्ते निकालने चाहिये ताकि हम निवेशकों को आकर्षित करने के लिये समुचित कदम उठा सकें.

वैश्विक मंदी का हम पर भी असर पडता है ऐसे में निर्यात और आयात दोनों ही बाजारों में गिरावट आयेगी. आईएसआईएस जो कुछ कर रहा है वह सभ्यता के लिये नया खतरा बन गया है और इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव नकारा नहीं जा सकता.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version