नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया नेबुधवार को कहा कि उसके सबसे अधिक बिकने वाले माडलों में से एक एलीट आई20 की बिक्री घरेलू बाजार में डेढ लाख कारों का स्तर पार कर गयी है. कंपनी ने मार्च, 2014 में यह माडल पेश किया था और भारतीय वाहन बाजार में प्रीमियम कांपैक्ट खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 66 प्रतिशत है.
हुंदै मोटर इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष :बिक्री व विपणन: राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, एलीट आई20 के लिए ग्राहकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम अभिभूत हैं. कंपनी ने एलीट आई20 की 1,50,000 से अधिक कारें बेचने का कीर्तिमान बनाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.