GST पर गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद से सेंसेक्स 183 अंक चढ़ा

मुंबई :स्थानीय बाजारों में आज तेजी लौट आई. बाजार का दिशा-सूचक माना जाने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 183 अंक सुधर कर लगभग दो सप्ताह के उच्चस्तर 25,958.63 अंक पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रख के बीच संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर गतिरोध समाप्त होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:46 AM

मुंबई :स्थानीय बाजारों में आज तेजी लौट आई. बाजार का दिशा-सूचक माना जाने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 183 अंक सुधर कर लगभग दो सप्ताह के उच्चस्तर 25,958.63 अंक पर पहुंच गया.

वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रख के बीच संसद में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पर गतिरोध समाप्त होने की उम्मीद के चलते निवेशकों ने रीयल्टी, वाहन और धातु कंपनियों के शेयरों की लिवाली की. नवंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों को दिसंबर के लिए बढाने से भी बाजार को मदद मिली. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में लगभग 93 अंक का नुकसान हुआ था. ब्रोकरों ने कहा कि सरकार महत्वपूर्ण जीएसटी विधेयक पर कुछ ‘समझौते’ का रास्ता निकाल सकती है. इस उम्मीद में बाजार की धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 182.89 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ से 25,958.63 अंक पर पहुंच गया.

इससे पहले सेंसेक्स ने यह स्तर 9 नवंबर को देखा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 52.20 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढत के साथ 7,883.80 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 7,832 से 7,897.10 अंक के दायरे में रहा. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे. एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे. टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक मांग रही और यह 5.51 प्रतिशत चढ़ गया. सनफार्मा का शेयर 3.96 प्रतिशत के लाभ में रहा. गेल, आईटीसी, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्टरीज व हीरो मोटोकार्प के शेयर भी लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version