सुनील भारती की पहल, “न्याय भारती” से होगी विचाराधीन कैदियों की मदद

नयी दिल्ली : भारती एंटरप्राइजेज ने वंचित तबके के विचाराधीन कैदियों को कानूनी व वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘न्याय भारती’ पहल शुरू की. भारती एयरटेल सालाना 10 करोड रुपये अंशदान करेगी, सुनील भारती मित्तल स्वेच्छा से अपनी वार्षिक तनख्वाह से 5 करोड रुपये न्याय भारती के लिए देंगे. गौरतलब है कि सुनील भारती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 4:52 PM

नयी दिल्ली : भारती एंटरप्राइजेज ने वंचित तबके के विचाराधीन कैदियों को कानूनी व वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए ‘न्याय भारती’ पहल शुरू की. भारती एयरटेल सालाना 10 करोड रुपये अंशदान करेगी, सुनील भारती मित्तल स्वेच्छा से अपनी वार्षिक तनख्वाह से 5 करोड रुपये न्याय भारती के लिए देंगे.

गौरतलब है कि सुनील भारती मित्तल देश की जानी -मानी दूरसंचार कंपनी एयरटेल के मालिक है. एयरटेल देश के दूरसंचार कंपनी में अग्रणी स्थान रखती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version