रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक समीक्षा एक दिसंबर को
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक अपनी पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा एक दिसंबर को करेगा. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है, ‘‘रिजर्व बैंक पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा मंगलवार को पेश करेगा. ” इससे पहले 29 सितंबर को मौद्रिक समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने रेपो दर […]
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक अपनी पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा एक दिसंबर को करेगा. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया है, ‘‘रिजर्व बैंक पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा मंगलवार को पेश करेगा.
” इससे पहले 29 सितंबर को मौद्रिक समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को 0.5 प्रतिशत घटाकर 6.75 प्रतिशत किया था. हालांकि, माना जा रहा है कि इस बार रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति बनाए रखेंगे. गवर्नर का मानना है कि बैंकों ने रेपो दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को नहीं दिया है. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में कटौती के बाद एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित कई बैंकों ने अपनी ऋण दरें घटाई थीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.