विस्तार पर चार करोड डालर का निवेश करेगी अमेरिकन विजन
नयी दिल्ली : आप्टिकल नेटवर्क स्टार्टअप अमेरिकन विजन की अगले पांच साल के दौरान अपने कारोबार व खुदरा पहुंच को बढाने के लिए चार करोड डालर या 265 करोड रुपये का निवेश करने की योजना है. अमेरिकन विजन के संस्थापक निदेशक अजय जी काशीकर ने कहा, ‘अपने विस्तार कार्यक्रम का लक्ष्य हासिल करने के लिए […]
नयी दिल्ली : आप्टिकल नेटवर्क स्टार्टअप अमेरिकन विजन की अगले पांच साल के दौरान अपने कारोबार व खुदरा पहुंच को बढाने के लिए चार करोड डालर या 265 करोड रुपये का निवेश करने की योजना है. अमेरिकन विजन के संस्थापक निदेशक अजय जी काशीकर ने कहा, ‘अपने विस्तार कार्यक्रम का लक्ष्य हासिल करने के लिए अमेरिकन विजन की 2020 तक चार करोड़ डालर के निवेश की योजना है. यह ज्यादातर राशि स्टोरों के उन्नयन, ब्रांड निर्माण, प्रौद्योगिकी, उत्पादों के विकास आदि पर निवेश की जाएगी. इसके अलावा विकासशील और ग्रामीण बाजारों को लक्ष्य कर विपणन गतिविधियों पर निवेश किया जाएगा.’
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि परिचालन के पांच साल पूरे होने के बाद हम 2,000 करोड रुपये की कंपनी बन जाएंगे. कंपनी ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया है और उसने विस्तार के लिए आक्रामक योजना बनायी है. काशीकर ने कहा, ‘फिलहाल हम परीक्षण बाजार चरण में हैं. दिसंबर, 2015 तक हमारे 125 स्टोर होंगे. मार्च, 2016 तक हमारा इनकी संख्या को 250 करने का लक्ष्य है. हमारा एक पिन कोड पर एक स्टोर खोलने का इरादा है. देश में 25,000 से अधिक पिन कोड हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.