फॉक्सकॉन की इकाई ने मोमैजिक में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

नयी दिल्ली : फॉक्सकॉन इंटरनेशनल होल्डिंग्स (एफआईएच) मोबाइल ने मोमैजिक टेक्नोलाजीज में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. इस कदम से ताइवान की कंपनी की भारतीय बाजार में उपस्थिति मजबूत हो सकेगी. शहर की मोबाइल इंटरनेट कंपनी मोमैजिक को मीडियाटेक का समर्थन है. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 4:03 PM

नयी दिल्ली : फॉक्सकॉन इंटरनेशनल होल्डिंग्स (एफआईएच) मोबाइल ने मोमैजिक टेक्नोलाजीज में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है. इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. इस कदम से ताइवान की कंपनी की भारतीय बाजार में उपस्थिति मजबूत हो सकेगी.

शहर की मोबाइल इंटरनेट कंपनी मोमैजिक को मीडियाटेक का समर्थन है. यह उपक्रमों, स्टार्टअप्स तथा ई-कामर्स कंपनियों को विश्लेषण आधारित विपणन समाधान उपलब्ध कराती है. एक बयान में कहा गया है कि मोमैजिक मंे निवेश एफआईएच की अनुषंगी द्वारा किया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version