नयी दिल्ली :आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम के व्यावसायिक सहयोगियों के ‘‘कुछ स्थानों’ पर आज छापेमारी की. कार्ति चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे हैं.आयकर जांच विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘कुछ छापेमारियां इस समय चल रही हैंं’ अधिकारी ने यह बताने से इंकार कर दिया कि विभाग कहां पर छापेमारी कर रहा है लेकिन सूत्रों ने कहा कि इन परिसरों पर आज छापेमारी हुई.
कार्ति के कुछ परिसरों पर आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के छापों की खबरों के बाद चिदंबरम ने एक बयान में कहा, ‘‘अगर सरकार मुझे निशाना बनाना चाहती है तो उन्हें सीधे सीधे ऐसा करना चाहिए, मेरे पुत्र के दोस्तों को परेशान नहीं करना चाहिए, जो अपने काम धंधे कर रहे हैं और जिनका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है.’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘मेरा परिवार और मैं सरकार द्वारा किए जाने वाले दुर्भावनापूर्ण हमलों का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं.’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि वह यात्रा कर रहे थे और उन्हें चेन्नई में कुछ फर्मों, जिन्हें उनके पुत्र कार्ति से जोडा जा रहा है, पर छापेमारी की खबर मिली.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह बार बार स्पष्ट कर दिया है कि मेरे परिवार के किसी व्यक्ति के उन फर्मों में पूंजी अथवा आर्थिक हित नहीं है, जिन्हें निशाना बनाया जा रहा है.चिदंबरम ने कहा, ‘‘वह ऐसी कंपनियां हैं, जिन्हें पेशेवर तरीके से संचालित किया जा रहा है और वह अधिकारियों द्वारा पूछे जाने वाले किसी भी सवाल का जवाब देने में सक्षम हैं. मैं उन्हें मेरे पुत्र से जोडे जाने और इस आधार पर उन्हें परेशान किए जाने के प्रयास की भर्त्सना करता हूं.
सूत्रों ने कहा कि एक निजी नेत्र रोग क्लीनिक का चेन चलाने वाली कंपनी पर दो एजेंसियों ने छापेमारी की, जिसमें कार्ति चिदंबरम की कथित तौर पर हिस्सेदारी है.उन्होंने कहा कि इन कंपनियों द्वारा संदिग्ध कर अपवंचना के आरोपों में आयकर ने कार्रवाई की जबकि ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों के तहत जांच के सिलसिले में छापेमारी की.कई प्रयास के बावजूद कार्ति चिदंबरम से संपर्क नहीं हो सका.
प्रवर्तन निदेशालय ने अगस्त में दो कंपनियां के निदेशकों को धनशोधन के सिलसिले में समन जारी किया था जिससे कार्ति जुडे हुए थे. निदेशालय एयरसेल…मैक्सिस मामले में हवाला की जांच कर रहा है.सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने जांच में पाया कि कंपनी से एयरसेल टेलीवेंचर को 26 लाख रुपये भेजे गए हैं जिसके बाद कंपनी के रणनीतिकारों को समन भेजा गया. एयरसेल…मैक्सिस सौदे की जांच ईडी और सीबीआई दोनों कर रहे हैं और मामला टू जी घोटाले की जांच से जुडा हुआ हैपूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज आरोप लगाया कि सरकार उनके परिवार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण हमले कर रही है और कहा कि अगर सरकार उन्हें निशाना बनाना चाहती है तो उनके पुत्र कार्ति के दोस्तों को परेशान करने की बजाय उसे सीधे सीधे ऐसा करना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.