मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की वृद्धि घटकर 25 महीने के निचले स्तर पर
नयी दिल्ली: एक सर्वे के अनुसार नवंबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नये कारोबारी आर्डर में नरमी के चलते 25 महीने में सबसे कम रही जिससे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों को नीचे बना रखने के पक्ष में तर्क को बल मिलता है.मार्किट व निक्कई इंडिया के सर्वेक्षण मासिक पर्चेजिंग मैनेजर्स […]
नयी दिल्ली: एक सर्वे के अनुसार नवंबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर नये कारोबारी आर्डर में नरमी के चलते 25 महीने में सबसे कम रही जिससे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों को नीचे बना रखने के पक्ष में तर्क को बल मिलता है.मार्किट व निक्कई इंडिया के सर्वेक्षण मासिक पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) में यह निष्कर्ष निकाला गया हैं इसके अनुसार भारतीय विनिर्माण उत्पादन की वृद्धि दर में नवंबर में लगातार चौथे महीने गिरावट आई.
सर्वे में कहा गया है कि भारत की विनिर्माण अर्थव्यवस्था का स्वास्थ्य लगातार 25वें महीने सुधरा है हालांकि क्रम में यह सुधार सबसे कम रहा. पीएमआई आंकडों के अनुसार मांग के मंद होने से नये कारोबार व उत्पदन में वृद्धि का स्तर कम है और इकाइयों में कर्मचारियों की संख्या करीब करीब पहले के स्तर पर बनी हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.